डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| जिले के जिन पंचायतों में नल—जल की योजना संचालित है, उनके ग्राम पानी समिति सदस्यों को चिन्हित कर जल जीवन मिशन अंतर्गत “हर घर नल से शुद्व जल” के साथ योजना क्रियान्वन सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय आवासीय समुदाय स्तरीय प्रशिक्षण केआरसी लेवल – 3 कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( कार्ड) संस्था के द्वारा होटल नर्मदा इन डिंडोरी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतिभागियों को नल जल योजना की महत्त्वता एवं महिलाओ की सहभागिता की जानकारी साझा करते हुए शिवम सिन्हा द्वारा कहा गया कि यह भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनायो में से एक है, जिसका लक्ष्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाना है, इसके लिए जिला स्तर पर विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। कार्यपालन यंत्री द्वारा इच्छुक प्रतिभागियों के साथ योजना संबंध में परिचर्चा किया गया । कार्ड संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा सुरक्षित जल एवं स्वच्छता, जल जीवन मिशन की प्रस्तावना एवं लक्ष्य, नियोजन एवं क्रियान्वन में हितधारको के अवसर भूमिका एवं उत्तरदायित्व, जन भागीदारी संबंधी विषयों पर पीपीटी, परिचर्चा एवं वीडियो, स्किल गेम के माध्यम से प्रतिभागियों से चर्चा हुई, जिससे प्रतिभागियों की समझ योजना संबंध में ज्यादा से ज्यादा विकसित हो सके । ग्राम बरखोह के प्रतिभागियों द्वारा पी आर ए के माध्यम से रंगोली से अपने ग्राम का नक्शा बनाया गया जिसमे ग्राम की बसाहट, जल स्त्रोत, स्कूल, आगनवाड़ी, पास से निकलने वाली नदी को दर्शाया गया जिससे नल कनेक्शन वितरण का अनुमान लगाया जा सके। डिंडोरी, अमरपुर एवं समनापुर तीनों विकासखंड मिलाकर कुल 10 ग्राम से 50 सदस्यों को, सरपंच, सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/स्वसहायता समूह के सदस्य प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए है। जल जीवन मिशन के उद्देश्य पूर्ति एवं स्वामित्व भावना विकास हेतु प्रतिभागियों द्वारा अपने जमीनी स्तर के अनुभव भी साझा किए जा रहे है। कार्यक्रम में पीएचई विभाग से बालमुकुंद परस्ते, राम नारायण गौतम, इंद्रपाल प्रजापति, गंगा टेकाम के साथ कार्ड संस्था टीम उपस्थित रहे।