◆ नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। विगत दिवस जबलपुर अरिहंत पैलेस में कांग्रेस की संभाग स्तरीय बैठक राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन सह प्रभारी सीपी मित्तल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डिंडौरी रुदेश परस्ते का सम्मान राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल, जिला कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी कदीर सोनी, निवास विधायक डॉक्टर अशोक मस्कोले ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया,। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन प्रभारी सी पी मित्तल ने जिला कांग्रेस कमेटी डिंडौरी के समस्त कांग्रेस परिवार को हदय से धन्यवाद दिया।इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का हदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाकर कमलनाथ जी ने मुझ पर भरोसा किया था, उनके विश्वास को कायम रखने कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,में समस्त मतदाताओं, शुभचिंतकों, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हदय से आभार व्यक्त करता हूं। जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सहित कांग्रेस के संभाग स्तरीय नेता उपस्थित थे।