Dindori

डिंडौरी:- नवांकुर संस्थाओं की क्षमता वृद्धि हेतु आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सम्पन्न….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|डिंडोरी मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव शहपुरा जिला डिंडौरी में नवांकुर संस्था प्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका समापन आज दिनाँक 23 सितम्बर 2022 को संभागीय समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन की उपस्थिति में किया गया। इसके पूर्व दिनाँक 22 सितम्बर 2022 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन सत्र भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉ.बिहारी लाल द्विवेदी प्राचार्य मेकलसुता महाविद्यालय डिंडौरी एवं मनोहर लाल साहू अध्यक्ष जनजाति कल्याण केंद्र की विशेष उपस्थिति में किया गया।तत्पश्चात जिला समन्वयक भुवनसिंह गेहलोत द्वारा आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ बिहारी लाल द्विवेदी जी ने व्यक्तित्व विकास विषय पर जानकारी देते हुए बताया की व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास कही स्तर पर होता।उन सब मे महत्वपूर्ण है कि हमारा व्यक्तित्व हमारे हाव भाव , पोशाक,अपनी बात कहने का ढंग या तरीका आदि पर निर्भर करता है कि इसके अलावा और कही गुणों पर प्रकाश डाल कर प्रतिभागियों को व्यक्तित्व विकास से अवगत कराया,जिसके आधार पर हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है ।तत्पश्चात अलग अलग सत्रों में,नेतृत्व विकास विषय पर स्वामी विवेकानंद समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष रामलाल रजक,जन अभियान परिषद की अवधारणा,गठन,संरचना एवं कार्य पर जिला समन्वयक द्वारा , जन अभियान परिषद की संचालित योजनाओं पर अमरलाल धुर्वे विकासखंड समन्वयक अमरपुर,प्रभाव का विश्लेषण विषय पर गणेशसिंह राजपूत विकासखंड समन्वयक डिंडौरी एवं जैविक खेती पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू आदि विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात प्रतिभागियों को जनजाति कल्याण केंद्र द्वारा संचालित गौशाला एवं जैविक खेती की जानकारी से अवगत कराने हेतु क्षेत्रीय भ्रमण कराया गया। द्वतीय दिवस में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पिछले दिवस में लिए गये सत्रों की जानकारी का पुनः स्मरण कराने के उद्देश्य से अलग अलग प्रतिभागियों से पुनरावलोकन कराया गया। तत्पश्चात विकासखंड समन्वयक डॉ. नीलेश्वरी वैश्य द्वारा नवांकुर की। अवधारणा,उद्देश्य एवं नवांकुर संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्य विषय पर,राजाराम साहू सीएमसीएलडीपी मेन्टर द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय पर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विषय पर भानू प्रताप मरावी,आदि द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारीया प्रदान की गई ।
तत्पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा वार्षिक कार्ययोजना हेतु समूह चर्चा कर समूह वार प्रस्तुतिकरण किया गया । नवांकुर संस्था प्रतिनिधियो की क्षमता वृद्धि हेतु आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संभागीय समन्वयक रवि प्रसाद बर्मन जी कहा है कि यह प्रशिक्षण आपके लिए मिल का पत्थर साबित होने वाला है । निश्चित रूप से आपकी क्षमता का विकास हुआ होगा । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से बताये गए कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना अनिवार्य है साथ ही आपकी यह जिम्मेदारी है । कि हमारे काम को नीचे तक ले जाने की आवश्यकता है।बर्मन जी आगे बताया कि जन अभियान परिषद अब नये स्वरुप में कार्य करने जा रही है। इसलिए यह प्रशिक्षण आपके लिए बहुत आवश्यक था। इसके अलावा बर्मन जी द्वारा अन्य विषयों पर भी प्रकाश डाला गया।इस समापन अवसर पर जनजाति कल्याण केंद्र के प्रबंधक जामसिंह जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब आम नागरिक से ऊपर उठकर कार्य करने लगते है तो हमारी भूमिका सामाजिक कार्यकर्ता की हो जाती हैं।यहीं हमें समझने की आवश्यकता है। जिस तरह काटा हमारे पैरों में चुभने पर स्वतः हमारा हाथ चला जाता है ठीक उसी प्रकार समाज की तकलीफ होने पर स्वतः वहाँ हमारे हाथ आगे बढ़ना चाहिए । उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बात कही है कि ऐसा नहीं है कि गाँव में लोग सक्रिय नही है।लेकिन उनके विकास में हमारी कहा क्या भूमिका है उसमें हम क्या बेहतर कर सकते है।कि उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये।अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर आभार प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ नीलेश्वरी वैश्य विकास खंड समन्वयक विकास खंड शहपुरा द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त विकास खंड समन्वयक उपस्थित रहे।

Back to top button