डिण्डौरी |नवोदय विद्यालय धमन गांव प्रचाय हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी में बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023-24 की प्रक्रिया 02 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है । जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव, जिला डिण्डौरी आवासीय निःशुल्क सहशिक्षा विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत शासकीय एवं गैर शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे विस्तृत जानकारी की विवरणिका वेबसाइट https://navodaya.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है एवं प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को निर्धारित है । आवेदक की जन्म तिथि 01.05.2011 से 30. 04.2013 तिथियाँ भी शामिल) होनी चाहियें ।