डिंडौरी| पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभगीय अधिकारी शहपुरा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20/10 /2022 को नशा मुक्ति अभियान के दौरान चौकी विक्रमपुर अंतर्गत ग्राम हर्रई बाजार एवं बटोंधा हाई स्कूल में बच्चों एवं जनमानस को नशा करने के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया एवं नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई। उक्त नशा मुक्ति अभियान में में चौकी प्रभारी विक्रमपुर अनुराग जामदार प्रधान आरक्षक हरिसिंह सैयाम,भानु लाल ,आर. खेमराज,कमलेश शामिल रहे ।