डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने अतर सिंह उईके शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला जरगुड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये है। उईके को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन काल में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेंहदवानी निर्धारित किया गया है। जारी आदेश में बताया गया कि उईके शराब पीकर स्कूल में उपस्थित होते हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुये निलंबन की कार्यवाही की है।