Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 104 डिंडौरी में 17 नवंबर 2023 को मतदान के महापर्व के अवसर में आज 07 नवंबर 2023 को जिले के नाजरीन मौसी वार्ड क्रमांक 6, प्रियंका मौसी वार्ड क्रमांक 6 गल्ला गोदाम एवं दिनेश जैन वार्ड क्रमांक 6 एवं दिव्यांष जैन वार्ड क्रमांक 6 एवं मति शिल्पा जैन वार्ड क्रमांक 6 खनूजा कॉलोनी को सीएमओ नगर परिषद सत्येन्द्र सिंह शालवार के द्वारा उनके गृह निवास स्थान पर पहुंचकर वोटर पर्ची देते हुए मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया एवं उन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया।साथ में श्वेता प्रोजेक्ट शहरी मिशन मैनेजर शहरी विकास अधिकरण, आनंद मौर्य उप जिला स्वीप नोडल अधिकारी,शांति लाल बिश्नोई तहसीलदार, सुरेन्द्र बिहारी शुक्ला टाइम कीपर, युविका मालवानी नगर परिषद डिंडौरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में नाजरीन मौसी ने जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।