डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| विधानसभा निर्वाचन – 2023 के लिये आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन रहा है, आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए गये हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 103 शहपुरा के 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापिस लिए हैं जिनमें मदन सिंह परस्ते विंध्य जनता पार्टी, इन्द्रपाल सिंह परस्ते निर्दलीय एवं तोक सिंह मरावी निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी से 1 अभ्यर्थी अशोक सरैया निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापिस लिया है।
नामांकन पत्र वापिस होने की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आज अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन हुआ जिसमें विधानसभा क्षेत्र 103 शहपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह मार्को को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी के ओमप्रकाश धुर्वे को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेन्द्र मरावी(बबलू) को पंजा, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी अमान सिंह पोर्ते को आरी,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुमार बनवासी को बांसुरी, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रत्याशी सुखदेव सिंह कुशराम को बैटरी टाच एवं गणा सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी संजू कुमार मरावी को कम्प्यूटर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिंडौरी से इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम को पंजा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह तेकाम को कमल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रसिंह कुशराम को बांसुरी,गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी चरन सिंह धुर्वे को एयरकंडीशनर, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के प्रत्याशी दिनेश कुमार धुर्वे को आरी, नर्मदाखण्ड नवनिर्माण सेना पार्टी के प्रत्याशी धुवेश्वरी अशोक धुर्वे को ऑटो रिक्शा, विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी सितार मरकाम को गन्ना किसान एवं निर्दलीय प्रत्याशी रूदेश परस्ते को चक्की चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है।