सरपंच – सविच और रोजगार सहायक की मिलीभगत से हो रहा खेल…
समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरगांव का मामला…
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के उदासीनता के चलते सरपंच – सचिव व रोजगार सहायकों की मनमानी चरम पर है। यहां पर निर्माण कार्यों में अयिमिततायें बरतने वालों को अभयदान दिया जा रहा है,जिसके चलते भृष्टाचारियों के हौसले बुलंद है।
दरअसल ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत बरगांव का सामने आया है,जहां पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की मिलीभगत से नाला विस्तारीकरण के नाम से बिना कार्य कराये फर्जी तरीके से मस्टररोल जारी कर लाखों रुपए का भुगतान कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।
फर्जी तरीके से मस्टररोल जारी कर निकाली राशि….
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत बरगांव के तलवार नाला में नाला विस्तारीकरण का कार्य स्वीकृत किया गया है,लेकिन अभी तक कुछ भी साफ—सफाई का कार्य नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तलवार नाला में कोई कार्य नही कराया गया है,लेकिन रोजगार सहायक जहेंन्द्र मरावी के द्वारा सरपंच सुशीला मरकाम और सचिव सोन सिंह मरकाम से साठगांठ कर नाला विस्तारीकरण के नाम पर फर्जी मस्टररोल जारी कर लाखों रुपए की राशि निकाल ली गई है। जानकारी के अनुसार नाला विस्तारीकरण के नाम पर जिम्मेदारों के द्वारा जून – जुलाई में कागजों में साफ सफाई कराया गया मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया।
अब क्या रोजगार सहायक पर होगी कार्यवाही..?
जिस तरह रोजगार सहायक के द्वारा नाला विस्तारीकरण के नाम पर अपने चहेतों के नाम से बगैर कार्य कराये ही फर्जी तरीके से मस्टररोल जारी कर राशि आहरण की गई है,इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोजगार सहायक और सरपंच सचिव की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। अब यह देखना होगा कि मामले की जांच कर जिम्मेदारों के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी या फिर अभयदान दिया जायेगा।
इनका कहना है,
नाला विस्तारीकरण के नाम से मस्टररोल जारी किया गया है लेकिन कार्य गांव में कराया गया है। बाकी जानकारी थोड़ी देर में बताता हूं।
सोन सिंह मरकाम,सचिव बरगांव
तलवार नाला में साफ—सफाई का कराया गया है। बारिश के कारण झाड़ी उग गए है।
जहेन्द्र मरावी, रोजगार सहायक,बरगांव
आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है,मामले की जांच कराई जायेगी,यदि अनियमिततायें पायी जाती है,तो दोषियों के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।
सीपी साकेत,सीईओ,जपं समनापुर