डिण्डौरी, रामसहाय मर्दन| पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जमीनी स्तर पर हरसंभव प्रयास किये जाने हेतु कडाई से निर्देशित किया गया, जिस पर थाना यातायात स्टाफ द्वारा लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाकर लोगो को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनु. अधिकारी पुलिस डिण्डौरी के. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी यातायात सुभाष उइके द्वारा स्वास्थय विभाग से संपर्क स्थापित कर जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में बस / तूफान / आटो / पीकप इत्यादि वाहन चालको का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में लगभग 90 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया, जिनमें से 04 वाहन चालकों की आंखो में कमी पाई गयी, एवं शेष वाहन चालक की आंखें सही पायी गयी । जिन वाहन चालकों के आंखो में कमियां पाई गयी, उन्हें उचित ईलाज व्यवस्था उपलब्ध कराते हुये दवाईयां एवं चश्मे वितरण किये गये है ।
थाना यातायात पुलिस स्टाफ एवं स्वास्थय विभाग से डॉक्टर मिनी मोर्वी, ए के झारिया (सहायक नेत्र चिकित्सक), प्रेमलता तेकाम (सहायक नेत्र चिकित्सक), मोनू ठाकुर (सहायक नेत्र चिकित्सक) के सहयोग से उक्त निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में वाहन चालकों द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लेते हुये शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।