◆ जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दूबा माल का मामला:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दूबा माल के सचिव एवं रोजगार सहायक पर निर्माण कार्यो में भारी भ्रष्टाचार कर आर्थिक नियमित्ताएं करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाय है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत दूबामाल के सचिव कंधी मरावी व रोजगार सहायक गंगाराम तेकाम के द्वारा तमाम प्रकार के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करते हुए भारी भृष्टाचार कर शासकीय राशियों को मनमानी तरीके से आहरण कर बंदरबांट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर निर्माण कार्यो के नाम से स्वयं को आर्थिक लाभ पहुँचा रहे है। बता दे कि ग्राम पंचायत दूबा माल के सचिव कंधी मरावी व रोजगार सहायक गंगाराम तेकाम के द्वारा अपनी मनमानी ढंग से कार्य किया जाता है एवं ग्रामवासियां को किसी भी कार्य की सुचना नही दिया जाता है। ग्राम पंचायत में कराए जा रहे है निर्माण कार्यो को अधुरा कराया जाता है जो कि सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा लगातार नियमित्ता बरतने पर ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामवासी वंचित है, पीएम आवास योजना के तहत आवासविहीन लोंगो को पीएम आवास योजना का लाभ नही दिया जाता है न ही ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाता है, बल्कि अपने चहेते व करीबी लोगों के दस्तावेज मांगकर हितग्राही मूलक की फाईले तैयार कर स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है। इसी तरह ग्राम पंचायत दूबा माल के टॉकिन घाट में शेड एवं स्नानागार निर्माण कार्य कराया गया है, उसमें भारी मात्रा में पत्थर बोल्डर डाला गया है। उक्त मामले को लेकर ग्रामवासियों के द्वारा शहपुरा एस.डी.एम से शिकायत किए थे उसके बाद भी कार्रवाई नही किया गया है। ग्राम पंचायत में सामुदायिक तालाब है जो कि शेड एवं स्नानागार निर्माण कराने के लिए 2021 में रेत व गिट्टी गिराया गया था लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा आज दिनांक तक नही कराया गया है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत दूबामाल के सचिव कंधी मरावी व रोजगार सहायक गंगाराम तेकाम के द्वारा कराए गये निर्माण कार्यो की जांच कर तत्काल हटाकर दूसरा सचिव एवं रोजगार सहायक पदस्थ करने की मांग किया गया है एवं मार्गदर्शन भी दिया है।