डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में एक निलंबित पुलिसकर्मी पर रिश्वतखोरी और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम मोहती निवासी लामू सिंह पुषम (40) ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डिंडौरी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है कि निलंबित पुलिसकर्मी मिथलेश मरावी ने उससे ₹9,500 अवैध रूप से वसूल किए और ₹50,000 से ₹60,000 तक की रिश्वत की मांग की।
आवेदक के द्वारा की गई शिकायत पत्र में उल्लेखित किया गया है कि समनापुर थाना स्टाफ की ओर से उसे मोबाइल नंबर 9340359545 से फोन कर थाने बुलवाया गया और बिना किसी लिखित सूचना या आदेश के पूछताछ के नाम पर परेशान किया गया। इस दौरान निलंबित पुलिसकर्मी मिथलेश मरावी, जो वर्तमान में किसी पद पर नहीं है, थाने में सक्रिय रूप से घूमते हुए देखा गया। आवेदक का आरोप है कि थाना प्रभारी के संरक्षण में यह पूरा खेल चल रहा है।
लामू सिंह ने पत्र में यह लिखा है कि वह गरीब किसान है, और थाने में अधिकारियों के दबाव में खेत गिरवी रखकर ₹9,500 रुपए देने पड़े। इसके बावजूद उसे यह नहीं बताया गया कि शिकायत किसने की, न ही कोई नोटिस, आदेश या वारंट की कॉपी दी गई।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 26 सितंबर 2025 को भी इसी निलंबित पुलिसकर्मी मिथलेश मरावी द्वारा एक अन्य महिला दुर्गा बाई धुर्वे से ₹10,500 की रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज की जा चुकी है। ऐसे कई अन्य मामलों में भी अवैध वसूली की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं पीड़ित ने मांग की है कि समनापुर थाना प्रभारी और निलंबित पुलिसकर्मी मिथलेश मरावी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जाए और थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच किया जाए।

