जनपद सीईओ और कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- सरपंच पति कर रहे परेशान….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत डिंडौरी सीईओ निखलेश कटारे के साथ आज पंचायतकर्मी एवं जनपद के कर्मचारियों ने मारपीट व अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जनपद पंचायत डिंडौरी सीईओ निखलेश कटारे के साथ आज पंचायतकर्मी एवं जनपद के कर्मचारियों ने मारपीट व अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।कलेक्टर को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि नेवसा ग्राम पंचायत के सरपंच पति भुवन सिंह ने ग्राम पंचायत भवन में रोजगार सहायक के साथ अभद्रता और मारपीट की जिससे वो मानसिक रूप से परेशान है। वही 6 जुलाई को जनपद कार्यालय डिंडौरी में घुसकर गुरुदयाल पिता धन्नू सिंह निवासी सिमरिया ने सीईओ और अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अभद्रता और हाथापाई की। साथ ही कुछ लोग पत्रकारिता की आड़ में कार्यालय में प्रवेश कर अनाधिकृत रूप से वीडियोग्राफी करते है, इससे कार्यालय की गोपनीयता भंग होती है। जबरन सचिवों से पैसे की मांग करते है और जांच का दबाव बनाते है। इससे अधिकारी, कर्मचारियों में असंतोष फैल रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बाल कृष्ण परस्ते, मदन सिंह धुर्वे, मिलन सिंह धुर्वे, उमाकांत धूमकेती सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।