डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई के पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद ग्रामीणों ने मतगणना में गड़बड़ी और असंतोष व्यक्त किया है। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे बड़ी संख्या में किकरझर ग्राम के ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिला दंडाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर पुनः चुनाव कराने की मांग की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि सरपंच प्रत्याशी कमला बाई धुर्वे जो सरपंच पद की दावेदार प्रत्याशी थी जिनका आरोप है कि पंचायत चुनाव के दौरान समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरई के ग्राम किकरझर में 8 जुलाई को मतदान हुआ। मतदान में महिला प्रत्याशी उषा सैयाम के पक्ष में पीठासीन अधिकारी ने 71 मत पत्रों को न सिर्फ रिजेक्ट किया बल्कि कुछ को फाड़कर व भोजन करने का बहाना बनाकर मत पेटी भीतर कर लिया और सभी एजेंटो को बाहर कर समय बढ़ाते गया,जिसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस को सूचना दी, तब जाकर परिणाम की घोषणा की। परिणाम संदेहास्पद है। चुनाव चुनाव परिणाम से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पुनः कराए जाने की मांग की है। चुनाव नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने की चेतावनी दी है।