◆ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपंन्न किया जाएगा। उन्होंने पंचायत निर्वाचन में मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्राप्त एवं जमा करने के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मतदान दलों को काउंटर से प्राप्त निर्वाचन सामग्री की जांच करनी होगी। कोई सामग्री कमी होने पर तत्काल काउंटर से प्राप्त करनी होगी। मतदान दलों को एक साथ मतदान केन्द्र की ओर प्रस्थान करना होगा। मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा। पंचायत निर्वाचन में मतदान दल सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा शुक्रवार को कलेक्टेट्रे सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, डीएफओ सलिल गर्ग, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा,, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ सिंह, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
◆ कार्यालय प्रमुख सम्पत्ति विरूपण का उल्लंघन होने पर रिपोर्ट दर्ज करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने संपत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन करने को कहा है। शासकीय कार्यालय या शासकीय भवनों की दीवारों में प्राईवेट विज्ञापन या चुनाव प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कार्यालय प्रमुख को संपत्ति विरूपण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध थाने में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने पंचायत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव-गांव में मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने बैठक में पंचायत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झा ने मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए आने वाले मतदान दलों के रूकने एवं भोजन का प्रबंध करने के निर्देश दिए। निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल में टेंट लगाने को कहा। जिससे बरसात होने पर निर्वाचन सामग्री खराब न हो। उन्होंने मतदान दलों के लिए रूकने की व्यवस्था, भोजन का प्रबंध, प्रकाश, शौचालय एवं पेयजल के संबंध में जानकारी ली।