◆ समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम छिंदगांव का मामला:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के समनापुर थाना अंतर्गत छिंदगांव निवासी लल्लादास पिता गनपत दास जाति पनिका उम्र 42 वर्ष ने एसपी से शिकायत की है कि पंच प्रत्याशी के पति दशरथ पड़वार पिता गनपत दास पनिका, परसराम, ओम प्रकाश पर चुनावी हार को लेकर गुस्साये पीड़ित के साथ मां—बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए डिंडौरी एसपी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। बता दे कि आवेदक लल्ला दास पिता गनपत दास की पत्नी ग्राम छिंदगांव ग्राम पंचायत नान डिंडोरी के वार्ड नंबर 8 में आवेदक लल्लादास की पत्नी घूंघरबाई और वहीं दशरथ पड़वार की पत्नी प्रेम कली बाई पंच पद के प्रत्याशी रही हैं, जिसमें वार्ड वासियों के द्वारा लल्ला दास की पत्नी घूंघरबाई को पंच पद हेतु चुन लिया गया है और इसी चुनावी हार से बौखलाये अनावेदक दशरथ पड़वार और उसके साथीगण परसराम, ओम प्रकाश के द्वारा 16/07/2022 को सुबह के लगभग 8:00 घर आकर अश्लील गाली—गलौज करने लगे और तुम हमारे बीच रहने लायक नहीं हो, घर से निकल जाओ यदि तू या तेरा परिवार गांव में रहेगा तो जान से मार डालेंगे, जैसे विश्राम मास्टर का हाल हुआ था वैसा तेरा हाल हो जाएगा। आवेदक का कहना है कि विश्राम मास्टर की हत्या हो चुकी है और हत्यारों का पता नहीं चला इसी का उदाहरण अनावेदकों के द्वारा पीड़ित को जान से मार डालने की धमकी दिया जा रहा है। अनावेदक दशरथ पड़वार एवं उसके साथीगणों के द्वारा विवाद करने और मारपीट करने के लिए आतुर होने से मेरे बच्चे सदमे में आकर रोने लगे और भयभीत हो गए है। यह हालत देख कर मैं तत्काल वहां से अपने पूरे परिवार सहित घर से निकल गया हूं, मुझे भागते हुए देख अनावेदकों के द्वारा यहां दोबारा नहीं आना नहीं तो जान से मार डालने की धमकी दिया गया है। पीड़ित लल्ला दास ने उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आवेदकगणों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार को सुरक्षा मुआयना कराने डिंडौरी पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है।