डिंडौरी| सिटी कोतवाली अंतर्गत रामरतन बैगा पिता सुना बैगा उम्र 32 वर्ष ने डिंडौरी एसपी से शिकायत की है कि गांव के ही युवक लंबोदर पिता गडरा के द्वारा काम के बहाने से बहला-फुसलाकर को अपने साथ आंध्र प्रदेश ले जाकर गायब कर दिया गए है। पीड़ित पति रामरतन बैगा के द्वारा एसपी से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 5/12/2022 को गांव के ही लंबोदर नामक युवक के द्वारा मेरी पत्नी 28 वर्ष और पुत्र 02 वर्ष को काम के बहाना आंध्र प्रदेश ले जाया गया था। पीड़ित पति ने आरोप लगाए हैं कि लंबोदर के द्वारा रास्ते में ही पत्नि को गायब कर दिया है। जिसकी जानकारी भी लंबोदर के द्वारा फोन के माध्यम से दिया गया, तो मैं बहुत घबराए हुए इटारसी तक गया वहां लंबोदर के साथ दो बच्चे थे जिसको मेरे द्वारा वापस ग्राम तितराही लाया गया है और पत्नी का अभी तक कोई अता―पता नहीं है।
वही लंबोदर से पूछने पर कहता है कि आपकी की पत्नि शौचालय जाना की बात कहकर ट्रेन में शौचालय गई थी और बाद में कहीं लापता हो गई।पीड़ित पति रामरतन बैगा का कहना है कि लंबोदर के द्वारा बहाना बनाया जा रहा है लंबोदर उसकी पत्नि को बेच दिया है या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो गई है। ट्रेन नंबर 12629 जानकारी में बताया गया है। पीड़ित पति रामरतन बैगा ने SP से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी पढ़ी―लिखी नहीं है और पहली बार काम के उद्देश्य से बाहर काम करने निकली थी जिसका अभी तक कोई अता― पता नहीं है इसलिए पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द खोजने में मदद करें।