(डिंडौरी) पन्नी तानकर झोपड़ी में रहने को मजबूर विधवा बुजुर्ग महिला…

(डिंडौरी) पन्नी तानकर झोपड़ी में रहने को मजबूर विधवा बुजुर्ग महिला…

जनपद पंचायत अमरपुर अतंर्गत ग्राम पंचायत परसेल के बजरंगगढ़ का मामल…

डिंडौरी,अमरपुर| जनपद पंचायत अमरपुर अतंर्गत ग्राम पंचायत परसेल के बजरंगगढ़ में एक विधवा महिला जुग्गी बाई पति समारू निवासरत हैं। जिसका पति नहीं हैं, उस विधवा के बच्चे भी नहीं हैं। जो एक ऐसे झोपड़ी में निवास कर रही हैं, जहां अंदर जाने में भी छप्पर गिरने का भय बना रहता हैं। फिर भी महिला बचे हुए उम्र ऐसे टपरे में गुजारने को मजबूर हैं। घर के छप्पर में लगी पन्नी भी उसके किसी रिश्तेदार द्वारा लगाया गया हैं। आज भी उस महिला को एक आवास भी शासन से नहीं मिल पाया हैं। जबकि सरकार द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत कर लाभांवित करना चाहती है। लेकिन यहां पर अंधा बांटे रेवड़ी और चीन्ह चीन्ह के दें,जैसे कहावत चरितार्थ हो रहा हैं। यहां तक कि उस विधवा को शासन की उचित मूल्य दुकान से राशन तक नहीं मिल पा रहा हैं। मजदूरी करके अपना भरण-पोषण कर रही हैं। उसने बताया कि कभी दो दिनों तक भूखे रहना पड़ता हैं। विधवा महिला इतना स्वाभिमानी हैं कि वह अपने रिश्तेदारों के यहां ना तो रहती हैं और ना ही खाना खाती हैं। ऐसी विधवा महिला को कोई सुध लेने वाला ही नहीं हैं, जो कि स्थानीय ग्राम पंचायत की निष्क्रियता को दर्शाता हैं।

इनका कहना हैं….

मुझे आपके माध्यम से जानकारी लगी हैं, मैं ब्लॉक समन्वयक को भेजकर शासन के नियमानुसार जो भी सहयोग बनता हैं वह किया जाएगा।
ए.एस.कुशराम, सीईओ,अमरपुर

editor

Related Articles