DindoriMP

डिंडौरी| पर्यावरण सुरक्षा हेतु जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया आयोजित….

‍डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडौरी के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विभागीय सहयोगी संस्था अदिति द्वारा शासन द्वारा जारी विश्व पर्यावरण सप्ताह ‘ मिशन लाईफ ( लाईफ इस्टाइल ऑफ इन्वयरमेंट) के अंतर्गत ग्राम सलैया माल ब्लॉक अमरपुर में पर्यावरण सुरक्षा हेतु जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्राम वासियों ने पानी की बचत कर पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने ,प्राकतिक जल व भूगर्भीय जल का संरक्षण ,पौधा रोपण व पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु संकल्प के माध्यम से ग्राम जल एवम स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने जागरूकता दिखाई।सभी ने नल जल स्त्रोत के संवर्धन हेतु एक एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

Back to top button