डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| अमरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी रंजीत सैयाम के स्थानांतरण के बाद अमरपुर पुलिस चौकी की कमान उप निरीक्षक पारस यादव ने संभाली है। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे पारस यादव का कार्यकाल काफी अच्छा रहा। अमरपुर पुलिस चौकी का प्रभार गृहण करने के बाद चौकी प्रभारी पारस यादव ने कहा कि क्षेत्र में अमन शांति व्यवस्था ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।