डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| वार्ड पार्षद रितेश जैन ने विगत दिनों नगर परिषद सीएमओ चंद्रमोहन गर्में को पत्र लिखकर भगवान निषादराज की प्रतिमा लगाने व स्थान चयन करने की मांग की है। लिखे गए पत्र उल्लेख किया गया है कि वार्ड वासियों की जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए बर्मन समाज के साथ-साथ हम सब भगवान निषादराज की मनोहारी प्रतिमा लगने स्थान चयनित कर लगवाया जाए। गौरतलब यह है कि इसके पूर्व में भी वार्ड पार्षद रीतेश जैन व वार्ड वासियों के द्वारा विगत दिनों हुए रंगमंच भूमि पूजन के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम व विधायक ओमकार मरकाम के समक्ष भगवान निषादराज की प्रतिमा लगवाने का मांग किया गया था।
Previous Articleडिंडौरी:- मारपीट करने वाले आरोपी को 06 माह कठोर कारावास की सजा एवं 1000/- रूपये अर्थदण्ड…..
Next Articleऑक्सीजन प्लांट के लिये मोहासा बावई औद्योगिक कारीडोर में तैयार किया म.प्र. ट्रांस्को ने अति उच्चदाब सबस्टेशन रिमोट से ऊर्जीकृत होने वाला प्रदेश का दूसरा सबस्टेशन