(डिंडौरी) पिता—पुत्र के परिवारिक विवाद में बीच—बचाव करने गए 30 वर्षीय युवक का गला दबाकर हत्या! क्षेत्र में फैली सनसनी….

(डिंडौरी) पिता—पुत्र के परिवारिक विवाद में बीच—बचाव करने गए 30 वर्षीय युवक का गला दबाकर हत्या! क्षेत्र में फैली सनसनी….

अमरपुर चौकी  अंतर्गत ग्राम रामगढ़ का मामला…

डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिले के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामगढ़ में पिता—पुत्र के पारिवारिक विवाद में बीच—बचाव करने गए पड़ोसी युवक का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र सनसनी फैल गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा के द्वारा अपने टीम के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 09 बजे ग्राम रामगढ़ निवासी प्रदीप वनवासी उम्र 25 वर्ष अपने पिता के साथ किसी बात को लेकर विवाद कर था जिससे देखकर पड़ोस में रहने वाले मंगल वनवासी पिता नंदलाल वनवासी उम्र 30 वर्ष के द्वारा बीच बचाव करने के दौरान आपने पिता से विवाद कर रहे प्रदीप वनवासी ने गुस्से में आकर बार—बार बीच में आते हो कहकर मंगल वनवासी को जमीन में गिरा गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र सनसनी फैल गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा के द्वारा अपने टीम के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि हत्या करने के आरोप में प्रदीप बनवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने म्रतक के शव को पीएम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

editor

Related Articles