डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पुलिस कंट्रोल रूम डिंडोरी में आज दिन मंगलवार को 11:00 बजे ऑटो एवं बसों के संचालक/चालक/परिचालकों एवं बस ऑटो संघ के पदाधिकारियों की बैठक पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम एवं अनु.अधि.(पु.) डिंडोरी श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय द्वारा बैठक ली गई, सभी उपस्थित बस ऑपरेटरों, ऑटो चालकों को बैठक में दिए गए निर्देशों एवं निर्णयों को पालन किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी यातायात डिंडोरी निरी. गिरीवर उइके द्वारा सभी बस संचालकों तथा ऑटो चालकों को निर्देशित कि कोई भी बस एवं ऑटो चालक अपने वाहनों को ओवरलोड ना चलाएं। जितनी सवारियों की क्षमता है, उतनी ही सवारी बैठाएं,वाहन के सभी दस्तावेज जैसे बीमा, फिटनेस, परमिट, पीयूसी, चालक का ड्राइविंग लायसेस,चालक की वर्दी का होना अनिवार्य है जिसका सभी पालन करेंगे। एसडीओपी डिंडोरी ने निर्देश दिए कि कोई भी बस एवं ऑटो चालक शराब पीकर अपने वाहन को ना चलाएं। ओवर लोड,बिना दस्तावेज वाहन चालकों के विरुद्ध समझाइस के साथ साथ, वैधानिक कार्यवाही के सख्त निर्देश यातायात प्रभारी को दिये गये।
बैठक का उद्देश्य सवारी वाहनों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने तथा जानमाल को नुकसान से बचाना था। पूर्व में भी समय समय पर डिंडोरी पुलिस इस तरह की बैठक बुला कर समझाइस देती रही है,जिससे वाहन चलकों और वाहन मालिकों में जागरूकता आ सके।