Dindori

डिंडौरी| पुलिस ने नगर में  पैदल मार्च कर दिया शांति का संदेश….

डिंडौरी/शहपुरा| पुलिस ने जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने को लेकर और अपराधियों को कड़ा संदेश देने को लेकर पूरे नगर में पैदल मार्च करते हुए शांति का संदेश दिया। शहपुरा पुलिस ने अपराधियों को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जनसामान्य को शांति का संदेश देते हुए शहपुरा नगर में पैदल मार्च किया और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को कड़ा संदेश दिया कि अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैदल मार्च के दौरान शहपुरा एसडीओपी मुकेश अबिंद्रा ,नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया उप निरीक्षक आरव्ही वर्मा सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Back to top button