डिंडौरी, रामसहाय मर्दन। जिले में लगातार आम जनता की मोबाईल फोन को पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर गुमे हुये मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया गया, निर्देशानुसार जिला साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु विभिन्न कम्पनियों के 46 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने पुलिस नियन्त्रमण कक्ष में करीब 6 लाख 14 हजार रुपये कीमत के 46 मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए।
मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाना/चौकीयों की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है। मोबाइल फोन के स्वामियों द्वारा मोबाइल फोन के वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक ने अपने हाथों से पुलिस नियन्त्रण कक्ष में मोबाइल प्रदान किए, आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ।
गुम मोबाइल जिन्हें पुलिस कण्ट्रोल रूम से वितरित किये गए इनमें रमेश कुमार धुर्वे, सालिकराम, दीपक कुमार पटटा, विमला मरावी, रेवा मसराम, सतीष धुर्वे, विनय कुमार साहू, नरबदिया बाई नामदेव, राजेन्द्रर पूषाम, ओमप्रकाश बर्मन, अनुसुरईया मरावी, सदाक खान, हरिदास पारस, अचंल श्रीवास्तजव, गायत्री देवी, मोनू खान, राहुल धुर्वे, मगलेश्रीु, रमेश मरावी, मदनलाल परस्तेा, वैभव डेहरिया, गणेश प्रसाद उइके, आरती ठाकुर, फूलसाय झारिया, आत्मा राम झारिया, दीपचंद धुर्वे, रघुवीर परस्तेल, विश्नांथ वरकडे, अभिषेक मरावी, मोती श्रीवास्ताव, पार्वती मार्को, विमलानाथ, कासिम खान, कपिल सिंह, देवी सिंह, नंदलाल बिलागर शामिल है। जिन लोगो के मोबाईल बरामद हो चुके है, परंतु आवेदकों द्वारा प्राप्तद नही किये गये : हरीश मरावी ग्राम बोन्दपर, रूबीना यादव ग्राम पडरिया, राजू सिंह ग्राम खरगहना, संदीप पडवार ग्राम बरगांव चांदरानी, रामलाल गडारी ग्राम उमरिया,अनिल कुमार जैन डिण्डौ री, पूरन सिंह धुर्वे ग्राम जोगीटिकरिया, प्रमोद गरैया डिण्डोरी, अशोक बैरागी शामिल है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका…
विभिन्नी स्थानों से बरामद करने में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान, आर श्याोम तिवारी, आर देवेंद्र पटले, आर सत्येंकद्र डेहरिया, आर 20 जगदीश, आर 267 सुनील पटटा ,आर 34 गोविंद चौरे, प्रआर 271 आदित्यी शुक्ला, आर 17 अभिषेक पाण्डे्, आर अशीष घरडे, प्रआर अमित पान्डेन, प्रआर सत्येनारायण पटेल, आर कपिल देव, आर रामनंदन सानोडिया, प्रआर हरे सैयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आम जनता के लिये डिण्डौरी पुलिस का सुझाव…
1. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दूसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।
2. मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।
3. मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।
4. मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।
5. मोबाईल फोन में Find My Device ऑप्शन चालु रखे।
6. नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे, फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find My Device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है।