डिंडौरी/शहपुरा| ग्राम पंचायत धिरवन कला अंर्तगत 3 तालाब स्थित है परंतु देख रेख व मॉरमॉन होने के कारण इन तालाबो की दुर्दशा देखते ही बन रही थी परंतु तालाब जीर्णोद्धार योजना में इसको सामिल कर तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है जिसके बाद ग्रामीण अन्य तालाबो की मरमत की मांग कर रहे है ,इस पूरे मामले में सीईओ जनपद राजीव तिवारी से बात करने में बताया कि ग्रामीणों के द्वारा मांग करने पर जीर्णोद्धार योजना के तहत कलेक्टर डिण्डोरी को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिनमे 9 लाख 17 हजार रुपए की स्वीकृति मिलने पर 5लाख 16 हजार रुपए मजदूरी व 2 लाख 72 हजार रूपए मटेरियल में खर्च कर तालाब का जीर्णोद्धार करवाया गया है तालाब के जीर्णोद्धार के बाद स्थानीय स्व सहायता समूह के द्वारा 22 हजार रोहू व क़तला मछली के बीज तालाब में डाला गया है इससे इनकी जीविका भी चलेगी।