◆ हराने के ठीकरा फोड़ा प्रदेश अध्यक्ष के नाम ओमप्रकाश धुर्वे को सौपा ज्ञापन :-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिला पंचायत चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण मिली हार की वजह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष और स्थानीय नेताओं को बताते हुए ।इन नेताओं को पार्टी से निष्काषित करने के लिये ज्ञापन सौपा है। वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे के समर्थन में कई कार्यकर्त्ताओं ने हस्ताक्षर किये है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने ज्ञापन में लिखा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,डिंडौरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम, अवधराज बिलैया, आशीष वैश्य, लल्लू दुबे, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र परस्ते, चैन सिंह भवेदी,ज्ञान दीप त्रिपाठी, मनोहर सोनी, राजकुमार मोंगरे, शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील राय, नव निर्वाचित डिंडौरी जनपद उपाध्यक्ष राम किशोरी ठाकुर, डॉक्टर जितेंद्र ब्यौहार ने मिलकर भाजपा को हराने में भूमिका रही है। इन्हें पार्टी से निष्काषित किया जाना चाहिए। पत्र में लगभग दो सौ भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने मांग की है अगर इन पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी कार्यवाही नही करती तो हम सामूहिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दे देंगे। वही इस मामले में राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे का कहना है कि कार्यकर्त्ताओं ने ज्ञापन दिया है कुछ भाजपा नेताओं को जिला पंचायत के चुनाव में हार की वजह लिखी है। इस पत्र को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को दिया जाएगा।