डिंडौरी/शहपुरा|मध्यप्रदेश पेशनर्स एसोसिएशन के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा कार्यालय के सामने एक दिवसीय भूख हडताल व धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन एसडीएम काजल जावला को सौपा जिसमें उन्होने मांग की कि महगांई राहत बढाई जाए,27 एवं 32 माह का लंबित एरियर का भुगतान ,70 वर्ष की आयु पार पेशनर्स को 20 प्रतिशत महागाई भत्ता और दिया जाए ,एक हजार रूप्ये चिकित्सा भत्ता दिया जाए ,धारा 49 को समाप्त किया जाए जैसे अन्य मांगो पर सरकार विचार कर पूरी करे ऐसा ज्ञापन दिया गया ,इस दौरान तहसील अध्यक्ष शिवकुमार तिवारी,सुनील नायक ,अयोध्या प्रसाद गौतम ,फुंदी लाल साहू ,आर जी बरकडे,रामसिंह मरावी,डी आर साहू,डीएल यादव,कीर्ति श्रीवास्तव ,शिवप्रसाद सैयाम ,प्रकाश अग्रवाल,डीबी खान ,व अन्य पेशंनर्स मौजूद रहे।