Contents
जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कारोपानी में पुलिया निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सरपंच ज्ञानकुमारी मरावी, सचिव गोविंद परस्ते ,रोजगार सहायक सुरेश कुमार परस्ते और उपयंत्री अदित्य शर्मा के मिलीभगत से पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमिताएं बरती जा रही हैं। जहां लाखों लागत से बन रहे पुलिया निर्माण में कंक्रीट की जगह काली मिट्टी उपयंत्री अदित्य शर्मा के इशारे में डाला जा रहा है।डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। अदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में भारी गडबडी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने में आमादा है। एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर लाखों करोड़ो रू. खर्च कर रही है, किंतु जिम्मेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराते हुये स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कारोपानी का सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत कारोपानी के बांसाटोला में लाखों रू. की लागत से पुलिया निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां निर्माण एजेंसी के द्वारा पुलिया निर्माण में कंक्रीट की जगह काली मिट्टी उपयंत्री अदित्य शर्मा के इशारे में डालकर पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।बता दे कि भ्रष्टाचार में लिप्त उपयंत्री अदित्य शर्मा कुछ दिनों पहले भी निर्माण कार्यों में मापदंडो को दरकिनार कर स्वयं को आर्थिक लाभ पहुचांने पत्थर बोल्डर डालकर भ्रष्टाचार करने के मामले में सुर्खियां बटोर चुके हैं। एक बार फिर निर्माण कार्य भ्रष्टाचार करने के मामले उपयंत्री अदित्य शर्मा ग्राम पंचायत कारोपानी के सरपंच ज्ञानकुमारी मरावी, सचिव गोविंद परस्ते और रोजगार सहायक सुरेश कुमार परस्ते की धांधली उजागर हुआ हैं। वैसे कोई भी पक्का (कंक्रीट) निर्माण कार्य कराने के पहले निर्माण स्थल की मिट्टी की सफाई कराई जाती है,ताकि गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जा सके,लेकिन ग्राम पंचायत कारोपानी में भ्रष्टाचार में लिप्त उपयंत्री, सरपंच,सचिव, और रोजगार सहायक के द्वारा मिलीभगत कर निर्माण कार्यों में कंक्रीट की जगह काली मिट्टी डालकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। जिससे उक्त पुलिया कुछ दिनों में जर्जर हो टूट जाएगी। कहना गलत नहीं होगा कि विभागीय उदासीनता के चलते लाखों रू. की लागत से हो रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है।जिन्हें भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेंदारी वहीं उपयंत्री पैसों के चमक के आगे नतमस्तक…..जिस तरह जिले के जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य में लगातार अनिमित्ताएं सामने आ रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित उपयंत्री अदित्य शर्मा के द्वारा उक्त निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिला प्रशासन को चुनौती देते हुये बजाग जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारोपानी के बांसाटोला में लाखों रू. की लागत से गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण कार्य काराया जा रहा है।आखिर उपर बैठे उच्चाधिकारी निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक क्यों नहीं पा रहे हैं। क्या पैसों के चमक के आगे जिम्मेंदार नतमस्तक हो चुके है? यह भी एक बडा सवाल है कि कहीं उच्चाधिकारियों की रजामंदी से यह सब तो नहीं हो रहा है, शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन है। जबकि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को निर्माण कार्य की लगातार निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए है। किंतु मापदंड को दरकिनार करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचने के चलते गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया जाना प्रतीत होता है। जिसे देखकर लगता है कि जिम्मेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार का गबन करने की आजादी दे दी गई है। शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन रहते हैं, कुल मिलाकर कार्रवाई न होना अधिकारियों के कमीशन की तरफ इशारा करता है। क्या आला अधिकारियों की मिलीभगत खुलेआम भ्रष्टाचार को छुपाने का यह खेल खेला जा रहा है।बिना सूचना पटल लगाए ही चल रहा लाखों रू. का पुलिया निर्माण कार्य क्यों?ग्राम पंचायत कारोपानी के बांसाटोला में निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा लाखों रू. की लागत से पुलिया निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना उचित ही नहीं समझा। जबकि कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल पर संबंधित निर्माण कार्य की जानकारी लिखना अनिवार्य है। किंतु जिम्मेदारों के द्वारा शासन के दिशा-’निर्देशों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही रहे है। निर्माण स्थल में सूचना पटल नहीं होने के कारण ग्राम के आमजनों समेत अन्य लोंगो को उक्त पुलिया निर्माण की लागत एवं मद समेत अन्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। वही उक्त निर्माण कार्य की जानकारी संबधित उपयंत्री अदित्य षर्मा देने से परहेज कर रहे है अखिर क्या कारण के उपयंत्री समेत ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जानकारी देने से बच रहे है।इनका कहना है,,उक्त मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिली है,आज ही संबधित उपयंत्री के साथ निर्माण कार्य की निरीक्षण करता हूं,जो भी गड़बड़ी होगी सुधार कराया जायेगा। निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना चाहिये,यदि निर्माण स्थल में सूचना पटल नहीं लगा है,वो गलत है,ऐसे स्थिति में जिम्मेदारों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी।बी.एस. तिलगाम, सहायक यंत्री, जनपद पंचायत बजाग
जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कारोपानी में पुलिया निर्माण में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सरपंच ज्ञानकुमारी मरावी, सचिव गोविंद परस्ते ,रोजगार सहायक सुरेश कुमार परस्ते और उपयंत्री अदित्य शर्मा के मिलीभगत से पुलिया निर्माण कार्य में भारी अनियमिताएं बरती जा रही हैं। जहां लाखों लागत से बन रहे पुलिया निर्माण में कंक्रीट की जगह काली मिट्टी उपयंत्री अदित्य शर्मा के इशारे में डाला जा रहा है।
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन। अदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में भारी गडबडी कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने में आमादा है। एक तरफ सरकार के द्वारा निर्माण कार्यों को लेकर लाखों करोड़ो रू. खर्च कर रही है, किंतु जिम्मेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराते हुये स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है। दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत कारोपानी का सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत कारोपानी के बांसाटोला में लाखों रू. की लागत से पुलिया निर्माण कार्य काराया जा रहा है। जहां निर्माण एजेंसी के द्वारा पुलिया निर्माण में कंक्रीट की जगह काली मिट्टी उपयंत्री अदित्य शर्मा के इशारे में डालकर पूरी तरह गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।