डिण्डौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रिकॉशन डोज के लिए 27 जुलाई 2022 और 3 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर और 28 सितंबर 2022 को वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने इस महाअभियान में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगवाने के निर्देश दिए।