डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस अधीक्षक के अगुवाई में आज शाम लगभग 6 बजे सिटी कोतवाली से कलेक्ट्रेट तिराहे तक पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक से संजय सिंह ने नगर वासियों से आने वाले समय में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए सदैव खड़ी है। कहीं भी किसी प्रकार से सामाजिक सौहार्द नही बिगड़ना चाहिए। कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। कोई भी कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास न करे। पैदल मार्च के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक विजय गोठरिया, एसडीओपी आकांक्षा उपाध्यक्ष, सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे, यातायात थाना प्रभारी,राहुल तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पैदल मार्च में मौजूद रहा।