डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के बजाग विकासखंड वन परिक्षेत्र के लबेदा गांव के जंगल में गाय के बछड़ा ढूंढने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद जान बचाकर युवक गांव में भाग कर आगया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लबेदा गांव निवासी युवक चरण सिंह रात से गायब गाय का बछड़ा को ढूंढने सुबह लगभग 8 बजे जिले के बजाग विकासखंड वन परिक्षेत्र के लबेदा गांव के जंगल में गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले के बाद युवक वहां से जैसे-तैसे जान बचाकर गांव में भाग कर आ गया, जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जिसे परिजनों के द्वारा घायल चरण सिंह को इलाज के लिए बजाग सामुदायिक केंद्र लाया गया। जहां से घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक चरण सिंह के सिर और हाथ में चोट आई है, अस्पताल में चरण सिंह का इलाज जारी है। वहीं वन विभाग का अमला गांव पहुंच कर जानकारी जुटाने में लगी है।