Contents
जिला ब्यूरो/रामसहाय मर्दनडिंडौरी/शहपुरा| अनुविभागीय अधिकारी बिलगड़ा बांध अमित उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक पानी आने के कारण बांध का एक गेट गुरुवार की शाम 06 बजे खोला जाएगा है जिसमे 20 सेंटीमीटर पानी की निकासी होगी इंसमे 11,11 क्यूबिक मीटर पानी पर सेकंड निकलेगा ,हालांकि इस पानी से बरगांव स्थित पल नही डूबेगा परन्तु सभी आम आदमी को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है चुकी अभी बरसात जारी है और पानी बांध में अधिक आने पर और गेट भी खोले जा सकते है।
जिला ब्यूरो/रामसहाय मर्दन
डिंडौरी/शहपुरा| अनुविभागीय अधिकारी बिलगड़ा बांध अमित उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक पानी आने के कारण बांध का एक गेट गुरुवार की शाम 06 बजे खोला जाएगा है जिसमे 20 सेंटीमीटर पानी की निकासी होगी इंसमे 11,11 क्यूबिक मीटर पानी पर सेकंड निकलेगा ,हालांकि इस पानी से बरगांव स्थित पल नही डूबेगा परन्तु सभी आम आदमी को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है चुकी अभी बरसात जारी है और पानी बांध में अधिक आने पर और गेट भी खोले जा सकते है।