डिंडौरी/शहपुरा| नगर में शंकर गंज निवासी रवि श्रीवास्तव के यहा भागवत कथा का आयोजन 27 नवम्बर से किया गया है जिसमे कथा का वाचन आचार्य प्रह्लाद शास्त्री गिरमा वाले के द्वारा किया जा रहा है आज की कथा में आचार्य शके द्वारा रुकमणी विवाह ,पूतना उद्धार ,कंस वध,गोवर्धन पूजा आदि की कथा सुनाई,कल के दिन शानिवार को सुदामा चरित्र व कथा का विश्राम हो जाएगा,कथा श्रवण करने के लिये नगरवाशी सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे है।