डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|सरस्वती शिशु मंदिर डिंडौरी में भारतीय किसान संघ के अभ्यास वर्ग के उद्घाटन में मुख्य अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन किया गया। जिसमें प्रांत के प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा संघ के रीती नीति,कार्य पद्धति,संगठन का आधार,रोजगार सृजन की महत्वपूर्ण विस्तार से जानकारी दी गई।प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटेल के द्वारा किसान को उत्सव एवं आगामी योजना की जानकारी से अवगत करवाया, जिसमें 2 सितम्बर को बलराम जयंती पर प्रत्येक ग्राम मे भारतीय किसान संघ का घर घर झंडा लगाया जाए एवं 15 सितम्बर ज्ञापन दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत डिंडोरी जिला के तीन तहसील और चार विकास खण्ड पर में एक ही दिन ज्ञापन सौंपा जावेगा। जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू द्वारा जैविक खेती के बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान विद्या भारती के जिला समन्वयक दिलीप नंदा,जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल डिंडोरी तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष गुप्ता,मेंहदवानी विकास खण्ड उपाध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रौल,करंजिया विकास खण्ड अध्यक्ष आशाराम यादव ,समनापुर अध्यक्ष फलेन्द्र चंदेल,ग्राम समिति चटुआ के अध्यक्ष चंदन सिंह ठाकुर कार्यकारिणी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Contents
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|सरस्वती शिशु मंदिर डिंडौरी में भारतीय किसान संघ के अभ्यास वर्ग के उद्घाटन में मुख्य अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन किया गया। जिसमें प्रांत के प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के द्वारा संघ के रीती नीति,कार्य पद्धति,संगठन का आधार,रोजगार सृजन की महत्वपूर्ण विस्तार से जानकारी दी गई।प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटेल के द्वारा किसान को उत्सव एवं आगामी योजना की जानकारी से अवगत करवाया, जिसमें 2 सितम्बर को बलराम जयंती पर प्रत्येक ग्राम मे भारतीय किसान संघ का घर घर झंडा लगाया जाए एवं 15 सितम्बर ज्ञापन दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत डिंडोरी जिला के तीन तहसील और चार विकास खण्ड पर में एक ही दिन ज्ञापन सौंपा जावेगा। जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू द्वारा जैविक खेती के बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया।इस दौरान विद्या भारती के जिला समन्वयक दिलीप नंदा,जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल डिंडोरी तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता हर्ष गुप्ता,मेंहदवानी विकास खण्ड उपाध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रौल,करंजिया विकास खण्ड अध्यक्ष आशाराम यादव ,समनापुर अध्यक्ष फलेन्द्र चंदेल,ग्राम समिति चटुआ के अध्यक्ष चंदन सिंह ठाकुर कार्यकारिणी आदि सदस्य उपस्थित रहे।