डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में अपने काले कारनामों व निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के मामले में खबरों में सुर्खियां बटोरे वाले चर्चित उपयंत्री कामलेश धूमकेती को आज जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि निर्धारित समय सीमा में जवाब उपस्थित होकर प्रस्तुत करेनिर्धारित दिनांक तक जवाब नहीं मिलने पर अन्शासनात्मक कार्रवाई की जावेगी।
ये रहा पूरा मामला:—
जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह के द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत आपको आबंटित् नेवसा क्लस्टर के ৪ग्राम पंचायतों में 110 आवास स्वीकृत हैं जिसमें से 109 को प्रथम किस्त एवं 83 बैगा परिवारों को आवास हेतु दुवितीय किस्त जारी हुई है। पीएम जनमन आवास स्वीकृति के 04 माह उपरांत भी उपयंत्री कमलेश धूमकेती के द्वारा क्लस्टर के समस्त 08 ग्राम पचायतों में किसी भी बैगा हितग्राही को तृतीय किस्त जारी नहीं हो पाई है और ही कोई बैगा परिवार का आवास पूर्ण कराया गया।
उपरोक्त प्रगति से परिलक्षित होता है कि पीएम जनमन आवास योजनांतर्गत आवास पूर्णता हेतु आपके द्वारा समुचित प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जिससे शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में जिले की प्रगति वाधित हई है। उपयंत्री कमलेश धूमकेती के द्वारा हितग्राहीवार अनुश्रवण नहीं करने से जनजातीय बाहल्य क्षेत्र में बैगा हितगाही को पक्के आवास की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक तथा पीएम जनमन आबास योजना के दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आपको आबंटित क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में 1767 स्वीकृत हैं।जिसमें से 1711 आवासों को तृतीय किस्त जारी होने के एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी 63 आवास अपूर्ण हैं। इससे रूपम्ट है कि आपके दवारा क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में निरंतर भ्रमण एवं अनुश्रवण नहीं किया गया। वही दिनांक 30/04/2024 को पीएम जनमन आवास एवं आवास योजना की समीक्षा बैठक से बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के बैठक से अनुपस्थित रहे हैं। यौजना की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित ऑनलाईन जूम वी.सी. में भी उपयंत्री कमलेश धूमकेती अनुपस्थित रहे हैं।
उपयंत्री की उक्त कार्यप्रणाती से यह परिलक्षित होता है कि आप अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन है। आपका उक्तकुत्य पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन न करना अनुशासनहीनता का परिचायक होकर म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद की संविदा सेवा शर्तों में निहित प्रावधानों का स्पष्ट उल्ल्घन है। क्यों न आपके विरूद्ध संविदा सेवा शर्तो के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। उक्त के संबंध में आप अपना लिखित उत्तर मय प्रगति के दिनांक 13/05/2024 तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुृत करना सुनिश्चत करें, अन्यथा आपके विरद्ध अन्शासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले में अपने काले कारनामों व निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के मामले में खबरों में सुर्खियां बटोरे वाले चर्चित उपयंत्री कामलेश धूमकेती को आज जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि निर्धारित समय सीमा में जवाब उपस्थित होकर प्रस्तुत करेनिर्धारित दिनांक तक जवाब नहीं मिलने पर अन्शासनात्मक कार्रवाई की जावेगी।ये रहा पूरा मामला:—जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह के द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महा अभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत आपको आबंटित् नेवसा क्लस्टर के ৪ग्राम पंचायतों में 110 आवास स्वीकृत हैं जिसमें से 109 को प्रथम किस्त एवं 83 बैगा परिवारों को आवास हेतु दुवितीय किस्त जारी हुई है। पीएम जनमन आवास स्वीकृति के 04 माह उपरांत भी उपयंत्री कमलेश धूमकेती के द्वारा क्लस्टर के समस्त 08 ग्राम पचायतों में किसी भी बैगा हितग्राही को तृतीय किस्त जारी नहीं हो पाई है और ही कोई बैगा परिवार का आवास पूर्ण कराया गया।उपरोक्त प्रगति से परिलक्षित होता है कि पीएम जनमन आवास योजनांतर्गत आवास पूर्णता हेतु आपके द्वारा समुचित प्रयास नहीं किये जा रहे हैं जिससे शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में जिले की प्रगति वाधित हई है। उपयंत्री कमलेश धूमकेती के द्वारा हितग्राहीवार अनुश्रवण नहीं करने से जनजातीय बाहल्य क्षेत्र में बैगा हितगाही को पक्के आवास की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक तथा पीएम जनमन आबास योजना के दिशा निर्देशों के प्रतिकूल है।प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आपको आबंटित क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में 1767 स्वीकृत हैं।जिसमें से 1711 आवासों को तृतीय किस्त जारी होने के एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी 63 आवास अपूर्ण हैं। इससे रूपम्ट है कि आपके दवारा क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में निरंतर भ्रमण एवं अनुश्रवण नहीं किया गया। वही दिनांक 30/04/2024 को पीएम जनमन आवास एवं आवास योजना की समीक्षा बैठक से बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के बैठक से अनुपस्थित रहे हैं। यौजना की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित ऑनलाईन जूम वी.सी. में भी उपयंत्री कमलेश धूमकेती अनुपस्थित रहे हैं।उपयंत्री की उक्त कार्यप्रणाती से यह परिलक्षित होता है कि आप अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन है। आपका उक्तकुत्य पदीय दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन न करना अनुशासनहीनता का परिचायक होकर म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद की संविदा सेवा शर्तों में निहित प्रावधानों का स्पष्ट उल्ल्घन है। क्यों न आपके विरूद्ध संविदा सेवा शर्तो के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। उक्त के संबंध में आप अपना लिखित उत्तर मय प्रगति के दिनांक 13/05/2024 तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुृत करना सुनिश्चत करें, अन्यथा आपके विरद्ध अन्शासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगें।