डिंडौरी| मंडला के मोहगांव थाना क्षेत्र के श्रृंगारपुर में बीते जनवरी की आधी रात में दलित बालिका से साथ कुछ लोगो के द्वारा मारपीट एवं अभद्रता किया है जिसके विरोध में झारिया मेंहरा कल्याण संघ, राष्ट्रीय मेंहरा महासंघ, अजाक्स, भीम आर्मी, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, जयस, बामसेफ़, जिला सरपंच संघ एवं पारम्परिक ग्राम सभा के पदाधिकारीयों के द्वारा डिंडोरी के कलेक्टर परिसर में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
वही समस्त एससी एवं एसटी संगठनों के द्वारा कहा गया कि पीड़ित बालिका को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। झारिया एवं मेंहरा कल्याण संघ सुशील नागेश्वर ने कहा कि पीड़ित बालिका को उचित कानूनी उपचार प्रदान करे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के संगठनों के द्वारा मांग की गयी कि दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाये।
इस दौरान मायाराम व्योंहार, पंचम सिंह तेकाम, बिहारी सिंह परस्ते, इंद्रपाल मरकाम, सुरेंद्र मार्को, महेंद्र मसराम, अतिदास चंदेल, फागू लाल गवले, जीवन गवले, सुशील नागेश्वर, कमलदास मथनिया, टीसी लोमेश, महेन्द्र सिंह ठाकुर, इंद्र सिंह मरावी, हरि शंकर धुर्वे आदि उपस्थित रहे।