डिंडौरी| मकर संक्रांति के अवसर पर मेलों में जल जीवन मिशन की धूम:— सेल्फी प्वाइंट बना लोगों का आकर्षण केंद्र….

डिंडौरी| मकर संक्रांति के अवसर पर मेलों में जल जीवन मिशन की धूम:— सेल्फी प्वाइंट बना लोगों का आकर्षण केंद्र….

डिंडौरी| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लोगों को पेयजल शुद्धिकरण एवं जल संरक्षण हेतु विभिन्न मेले स्थलों में बैनर पोस्टर पंपलेट सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य विभागीय साधनों से जल जीवन मिशन का प्रचार किया जा रहा है ग्राम वासियों को शुद्ध पेयजल हेतु जरमैक्स(जल शुद्धिकरण की दवाई) एवं जीवाणु परीक्षण हेतु एच .टू .एस वायल प्रदाय कर , फील्ड टेस्ट किट से जल गुणवत्ता परीक्षण की विधि बताई जा रही है। लोगों को जल संरक्षण के प्रति विभागीय अमले के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त विभागीय अमले के द्वारा 14 जनवरी से 14 जनवरी तक जिले के लगभग 21 मेले स्थलों में 21 दल गठित कर जल जीवन मिशन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा के द्वारा बताया गया की इस अभियान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी पी एम यू स्टाफ , सहयोगी संस्था अदिति स्वयं सेवी संस्था, निवसिद तथा कार्ड संस्था के द्वारा परस्पर सहयोग से 14 जनवरी एवं 15 जनवरी को जन आंदोलन के तौर पर जिले के विभिन्न अंचलों में जल जीवन मिशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है और इसके लिए जन जागरूकता अवश्यक है।

editor

Related Articles