◆ महिला ने डिंडौरी थाना प्रभारी से शिकायत कर लगाई मदद गुहार:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम घानाघाट निवासी भानाबाई पति स्वर्गीय बसंत सिंह जाति राठौर उम्र 75 वर्ष ने गांव के ही कमलेश कुमार पिता सनितलाल, कुंभी बाई पति कमलेश कुमार,अरुण कुमार पिता कमलेश कुमार एवं आत्माराम कोटवार पिता गनपत पर मकान के खपरे तोड़फोड़ कर अभद्रता करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से शिकायत की हैं। दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक आवेदिका भाना बाई की कच्चे मकान के खपरे को अनावेदकों के द्वारा अपने मकान की छत में चढ़कर तोड़-फोड़ किया गया है और मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। आवेदिका का कहना है भरे बरसात में मेरी मकान की खपरे को तोड़फोड़ किया गया जिससे मेरे घर के अंदर पानी भरने लगा है, जिससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित भाना बाई ने थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में उक्त लोगों के द्वारा दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम ना दिया जाए।
Contents
◆ महिला ने डिंडौरी थाना प्रभारी से शिकायत कर लगाई मदद गुहार:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम घानाघाट निवासी भानाबाई पति स्वर्गीय बसंत सिंह जाति राठौर उम्र 75 वर्ष ने गांव के ही कमलेश कुमार पिता सनितलाल, कुंभी बाई पति कमलेश कुमार,अरुण कुमार पिता कमलेश कुमार एवं आत्माराम कोटवार पिता गनपत पर मकान के खपरे तोड़फोड़ कर अभद्रता करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से शिकायत की हैं। दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक आवेदिका भाना बाई की कच्चे मकान के खपरे को अनावेदकों के द्वारा अपने मकान की छत में चढ़कर तोड़-फोड़ किया गया है और मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। आवेदिका का कहना है भरे बरसात में मेरी मकान की खपरे को तोड़फोड़ किया गया जिससे मेरे घर के अंदर पानी भरने लगा है, जिससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित भाना बाई ने थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में उक्त लोगों के द्वारा दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम ना दिया जाए।

