Reading:(डिंडौरी) मड़ई में उपयंत्री राजेश कोठार और ब्लॉक समन्वयक हरीश झारिया ने लगाए थे ठुमके! अब DM ने की दोनों संविदाकर्मियों की संविदा सेवा समाप्त….
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा के द्वारा उपयंत्री राजेश कोठार (संविदा) और हरीश झारिया, ब्लॉक समन्वयक (संविदा), स्वच्छ भारत मिशन, जनपद पंचायत शहपुरा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत शहपुरा में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने आयोजित मंडई/मेले में राजेश कोठार और हरीश झारिया के द्वारा रिकार्डिंग डांस में “महिला डांसर” के साथ डांस किया गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
राजेश कोठार और हरीश झारिया के उक्त अनुशासनहीनता/कदाचरण के कृत्य को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत शहपुरा के 25 नवंबर 2023 से “कारण बताओं सूचना पत्र” जारी किया गया था, जिसका उत्तर राजेश कोठार और हरीश झारिया के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। राजेश कोठार और हरीश झारिया के द्वारा शासकीय सेवा में रहते हुये किये गए उक्त कृत्य के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिण्डौरी के “कारण बताओं सूचना पत्र” जारी किया जाकर 24 घंटे के अंदर समक्ष में जवाब चाहा गया था। जिसका जवाब प्रस्तुत किया गया, जिसमे दोनो के द्वारा वायरल वीडियो में स्वयं का होना एवं उक्त अशोभानीय नृत्य किया जाना स्वीकार किया गया है।
जो समाधानकारक या संतोषजनक नहीं है। राजेश कोठार और हरीश झारिया का उक्त कृत्य शासकीय सेवा के प्रति अनुशासनहीनता/कदाचरण का परिचायक होकर म.प्र.रा.रो. गारंटी परिषद की संविदा सेवा शर्त का उल्लंघन है। म.प्र.रा.रो. गारंटी परिषद की संविदा सेवा शर्तों के अनुरूप कार्यव्यवहार/आचरण नहीं करने के कारण म.प्र.शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के पत्र अनुसार राजेश कोठार और हरीश झारिया की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
Previous Article(डिंडौर) महिला डांसर के साथ इंजीनियर राजेश कुठारे व अन्य कर्मचारियों को ठुमका लगाना पड़ा भारी! DM ने कर्मचारियों के विरुद्ध नोटिस जारी कर, सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने दिए निर्देश…
Next Article(डिंडौरी) जिले में शीत लहर के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का समय किया परिवर्तन!अब प्रातः 08.30 बजे से 02 बजे तक संचालित होगे स्कूल….