◆ जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला:-
◆ अनूपपुर जिले के कारनपठार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गेड़िआमा का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| अनूपपुर जिले के कारनपठार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली निवासी दो महिलाओं पर जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल डिंडौरी में भर्ती कराया गया । मिली जानकारी के मुताबिक तुलसाबाई नायक उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गेड़िआमा के जंगल में अपनी मौसी के संग लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी, जहां मधुमक्खियों के द्वारा दोनों महिलाओं के ऊपर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिन्हें इलाज के लिए परिजनों के द्वारा डिंडौरी जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया था जहां तुलसा बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई वही दूसरी महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे शहडोल रेफर किया गया है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Contents
◆ जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला:-◆ अनूपपुर जिले के कारनपठार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गेड़िआमा का मामला:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| अनूपपुर जिले के कारनपठार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौली निवासी दो महिलाओं पर जंगल में लकड़ी बीनने के दौरान मधुमक्खियों के हमले से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल डिंडौरी में भर्ती कराया गया । मिली जानकारी के मुताबिक तुलसाबाई नायक उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मझौली के ग्राम गेड़िआमा के जंगल में अपनी मौसी के संग लकड़ी बीनने के लिए गई हुई थी, जहां मधुमक्खियों के द्वारा दोनों महिलाओं के ऊपर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिन्हें इलाज के लिए परिजनों के द्वारा डिंडौरी जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया था जहां तुलसा बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई वही दूसरी महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे शहडोल रेफर किया गया है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।