डिंडौरी|मध्य प्रदेश भाजपा सरकार का आज प्रस्तुत किया गया कांग्रेस कमेटी डिंडौरी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा बजट पूरी तरह से चुनावी बजट नजर आ रहा है। किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए, महंगाई को रोकने का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, राजस्थान सरकार ने जब गैस सिलेंडर ₹500 में देने का वादा किया है तो मध्यप्रदेश सरकार इस पर विचार क्यों नहीं कर रही ।गरीबों की थाली से रोटी नदारद है बच्चों के दूध को भी महंगा कर दिया गया है। पिछले बजट में लाखों बेरोजगारों को शासकीय नौकरी का वादा किया गया था आज भी लाखों पद रिक्त है, बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। डिंडोरी जिला चिकित्सालय के लिए कोई योजना नहीं है। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है, सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। संविदा, आउट सोर्स, कर्मचारी एवं पुरानी पेंशन लागू करने पर कोई चर्चा नहीं। छोटे व्यापारियों को भी किसी प्रकार की राहत नहीं। शिवराज सरकार ने अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में बजट में किए हुए वादों को पूरा नहीं किया। अब 4 माह में केवल लोक लुभावने वादे से जनता का वोट हासिल करना चाहते हैं, जिसको जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। बजट जनहित में नहीं है। सरकार ने स्वयं के धन हित में बनाया है।