डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| माँ नर्मद सेवक संघ के तात्वाधान में ग्राम लाखों में नर्मदांचल क्षेत्र बचाओं अभियान की शुरूआत की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत रमेशगिरी महाराज विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण प्रसाद शास्त्री,संतोष सिंह चंदेल आमंत्रित अतिथि श्रीमति धुनेश्वरी धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत धनुवा सागर, रामनरेश वनवासी सरंपच ग्राम पंचायत चटुवा, गोपाल मरकाम मुददम ग्राम लाखो, जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ठाकुर, सदस्य जगतलाल, कोमलदास, कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार धुर्वे अध्यक्ष माँ नर्मदा सेवक संघ मध्यप्रदेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में कन्या भोजन करवाया गया माॅ नर्मदा की पूजन अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नर्मदांचल क्षेत्र से आये समस्त सदस्यगणों ने इस अवसर पर नर्मदा की स्वच्छता का संकल्प लिया गया। तथा इस अवसर पर नर्मदांचल क्षेत्र की राजनीति पर भी चर्चा की गई जिसमें 75 वर्षो में नर्मदा की स्वच्छता अभियान को लेकर अनेक राजनीतिक पार्टियों के ऊपर जनमानस ने भरोसा किया लेकिन मात्र घोषणाओं तक ही सीमित रहा है, पांच वर्षो में नर्मदा जी मिलने वाले नालों पर गंदे पानी को साफ करने वाला प्लांट आज तक नहीं लग पाया इसलिए अब नर्मदांचल क्षेत्र बचाओं अभियान माॅ नर्मदा सेवक संघ द्वारा लगातार संकल्प के रूप में चलाया जावेगा।
साथ ही नर्मदांचल क्षेत्र को नर्मदाचंल प्रदेश बनाने राजनैतिक मुहिम चलाई जावेगी, और नर्मदाखण्ड नव निर्माण सेना राजनैतिक मंच का निर्माण कर नर्मदांचल क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृति, राजनैतिक तथा ग्राम विकास की अवधारणा को लेकर सभी को बराबरी का हक, जाति पांति भेदभाव से ऊपर उठकर नर्मदाखण्ड नवनिर्माण सेना कार्य करेगी, बैठक में संकल्प कर राजनैतिक पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया, नर्मदाखण्ड नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार धुर्वे एंव महासचिव आकाश यादव को चुना गया। आगामी माह में नर्मदाखण्ड नवनिर्माण सेना प्रदेश एंव जिला पदाधिकारियों को नियुक्त करेगी। नर्मदाखण्ड नवनिर्माण सेना का जिलास्तरीय संकल्प पत्र भी इस अवसर पर तैयार किया गया जिसमें डिण्डौरी जिले में रेल लाईन हेतु संघर्ष किया जावेगा, डिण्डौरी नगर के सभी गंदे नाले जो नर्मदा जी में मिलते है, सीवर प्लांट जब तक स्थापित नहीं होता तब तक आंदोलन समय समय पर जारी रहेगा, जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जायें जिससे क्षेत्रीय व्यवसायी नये नये उद्योग लघु उद्योग स्थापित कर सके, युवाओं को नर्मदाखंड नवनिर्माण सेना में अधिक से अधिक जिम्मेदारी दी जावेगी, जिससे नर्मदाचल क्षेत्र को बचाया जा सके। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित रहे, सभी उपस्थित समुदाय ने माॅ नर्मदा सेवक संघ के इस कार्यक्रम की सराहना की आभार एंव संचालन अशोक कुमार धुर्वे ने किया।