डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| शहपुरा विकासखंड अंतर्गत मानिकपुर गांव में खेरमाता मंदिर, दुर्गा मंदिर से मंगलवार को सुबह कावड़ियों की यात्रा कनईसंगम मालपुर के लिए रवाना हुई जिसमें 33 कावड़ यात्री शामिल हुए मां नर्मदा कावड़ यात्रा मंगलवार को भव्यता के साथ निकल गई। जहां डीजे प की धून पर श्रद्धालु नाचते चलते रहे जिसमें बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा सुबह मां नर्मदा के तट मानपुर पहुंचे और मां नर्मदा की पूजन अर्चन कर कावड़ में जल लेकर 45 किलोमीटर दूर लंबी पैदल कावड़ यात्रा के लिए निकले। बता दे कि विगत वर्षों से मां नर्मदा कनई संगम मालपुर में आयोजित की जा रही है कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़िए शामिल हुए, सावन के इस पवित्र माह में भक्तों ने शिव भक्ति में रम गए हैं कावड़ यात्रा हर साल सावन मास के शुभ अवसर पर निकली जाती है। सड़क पर कावड़ियों का उमड़ा सैलाब बम भोले और, चल रे कांवरिया शिव के धाम, बड़ी संख्या में कांवड़िए मां नर्मदा से जल लेकर रवाना होते हैं बुधवार अमावस्या को मां नर्मदा के जल से भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया, इस यात्रा में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए, इस बार भी भव्य कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखने को मिली, रस्ते में पैदल नंगे पैर चलकर भी चेहरों पर मुस्कान और मुख पर बम बम भोले के जय कारे और हाथों में रखें डमरु लगातार बम भोले बम भोले की भक्ति में कावड़िय लीन है सावन का मौसम भी अति सुहावना है जिस पर रिमझिम बारिश में रास्ते बम बम भोले बम बम भोले का नारा लगाते हुए यात्रा चलाती रही, कावड़ चलने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई, इस कावड़ यात्रा में, मुकेश कुमार असाटी, जीतू राय, ओमप्रकाश बागवान, पुजेरी असाटी , खगेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र असाटी, शंकरलाल झारिया, बेनी झारिया, संदीप बागवान, मानस असाटी,सहित अनेक कावड़ यात्री शामिल रहे।