डिंडौरी| मां नर्मदा में मिल रही नाली पर कलगीटोला के ग्रामीणों ने गली प्लग के तर्ज में गंदगी रोकने बनाया बोल्डर चेक डैम….

डिंडौरी| मां नर्मदा में मिल रही नाली पर कलगीटोला के ग्रामीणों ने गली प्लग के तर्ज में गंदगी रोकने बनाया बोल्डर चेक डैम….

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने वार्ड पार्षदों के साथ श्रमदान दे रहे नर्मदा भक्तों को नारियल और कंबल देकर किया सम्मानित….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विकासखंड महेंदवानी अंतर्गत ग्राम कलगीटोला के ग्रामीणों की मां नर्मदा पर सच्ची आस्था को देखकर सभी नर्मदा भक्तों को सीख लेना चाहिए। साथ ही जिला प्रशासन को मां नर्मदा की साफ—सफाई कर रहे ग्रामीणों और नर्मदा भक्तों का सहयोग करना चाहिए। गौरतलब यह है कि जनपद पंचायत महेंदवानी के ग्राम कलगीटोला दर्जनों ग्रामीणों ने मां नर्मदा में मिल रही नाली की गंदगी को रोकने के लिए आगे आए अपनी सच्ची आस्था का परिचय दिया। बता दे कि जिला मुख्यालय के शंकर घाट में बाजू में मिल रही नाली पर ग्रामीणों ने अपनी स्वेच्छा से मां रेवा समिति के सहयोग से श्रमदान कर नाले में बोल्डर चेक डैम बना मिल रही गन्दी को रोकने का प्रयास गया। श्रमदान करने आए कलगीटोला के मां नर्मदा के भक्तों ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा 2005 से मां नर्मदा के तटों पर वृक्षारोपण का काम कर नर्मदा घाटों को हरा भरा बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसी तर्ज में विगत दो दिनों से बोल्डर चेक डैम बना कर मां नर्मदा में मिल रही गंदगी को रोकने का कार्य शंकर घाट में किया गया है।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने  श्रमदान दे रहे नर्मदा भक्तों को नारियल और कंबल देकर किया सम्मानित….

बता दे कि विगत दो दिनों से मां नर्मदा के तट शंकर घाट में कलगी टोला के ग्रामीणों अपने  स्वेच्छा से श्रमदान कर मां नर्मदा में मिल रहे गंदी नालियों को रोकने के लिए मां रेवा सेवा समिति के सहयोग से बोल्डर चेक डैम बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी जानकारी लगाने नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस वार्ड पार्षदों के साथ शंकर घाट पहुंची और श्रमदान दे रहे नर्मदा भक्तों को नारियल और कंबल देकर सम्मानित किया। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग और मार्गदर्शन में मां नर्मदा में मिल रहे नालियों पर और भी बोल्डर चेक डैम बनाकर मां नर्मदा को स्वच्छ बनाने की बात कहीं। श्रमदान दे रहे ग्रामीणों को सम्मान के दौरान उपस्थित रहे नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, वार्ड पार्षद रितेश जैन, पार्षद रूपाली जैन,पार्षद राजू पाराशर, संदीप तिवारी सहित सभी अन्य वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

 

editor

Related Articles