डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड शहपुरा अंतर्गत मानिकपुर गांव में लक्ष्मी पूजा को लेकर स्थापित माता लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से माता की प्रतिमा को गाड़ी पर सवार कर भक्ति भजन एवं गाजे-बाजे के साथ जूलूस निकाला गया। मां लक्ष्मी की प्रतिमा को माता लक्ष्मी की उदघोष के साथ जलप्रवाह किया गया। उल्लेखनीय है कि माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर शंकर गंज मोहल्ला दुर्गा मंदिर में स्थापित माता लक्ष्मी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। जहाँ सैकड़ों भक्तों ने मां लक्ष्मी पूजा पाठ कर माता से सुख समृद्धि की कामना की।