डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। जिले के मानिकपुर चांदरानी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को एक जहरीले सर्प ने काटकर घायल कर दिया। उसे परिजनों ने बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल संतोष कुमार ने अस्पताल चौकी पुलिस को बताया कि आज सुबह वह रोज की तरह खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक जहरीला सर्प उसके पैर से लिपट गया। जब संतोष ने बचने का प्रयास किया तो सर्प ने काट लिया। जहर के प्रभाव से संतोष को चक्कर आने लगे और वह बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और संतोष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।