कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटिया का मामला…
डिंडौरी रामसहाय मर्दन। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चटिया गाँव में मामूली विवाद में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल करने का मामला सामने आया है, ग्राम चटिया में देर रात साले बहनोई में विवाद के चलते जीजा नौवमिक यादव ने अपने साले गोवर्धन को कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
ये रहा पूरा मामला….
प्राप्त जानकारी चटिया रैयत में गत रात्रि लगभग 11 बजे के आसपास आरोपी और रिश्ते में जीजा नौवमिक यादव उम्र 48 साल ने अपने ही साले गोवर्धन यादव उम्र 40 वर्ष की शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी,जानकारी अनुसार घटना में आरोपी को भी चोट आई है, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी गिरवर सिंह उइके मौके पर पहुँच कर सभी पहलुओं को लेकर परिजनों से पूँछताछ कर रहे है , विवाद के दौरान हत्या के आरोपी घायल हो गया था जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहाँ उपचार जारी है।घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, वही घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही है।