(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी| सामाजिक संस्था धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस एमपी)ने आज लगातार 11 वां रविवार को जिला के प्रसिद्ध जलाशय “बिलगढ़ा डेम” के समीप पौधरोपण किया ।प्रेम का पावन रिश्ता “मित्रता दिवस” है,आज के दिन को मित्रों के नाम करके,आज के अनमोल दिन को यादगार बनाने एवं प्रेम को इंसान के साथ साथ पौधों तक पहुचाने के उद्देश्य से समिति ने पौधारोपण किया।
समिति लगातार आम जन तक पवित्र प्रेम को बढ़ाने का संदेश दे रही है,पौधारोपण करने से संदेश दे रही है जिससे आमजन का जीवन आनंद मय हो सके, व्यक्ति तनावमुक्त,खुशहाल जीवन जी सके।पौधारोपण करने एवं संरक्षण करने से व्यक्ति का प्रेम प्रकृति तक बढ़ता है और लगातार यह प्रेम बढ़ता रहे तो एक दिन इंसान महाजीवन को प्राप्त कर सकता है। समिति के कार्य से प्रभावित होकर अनेक संगठन जुड़ रहे हैं और साथ आकर पौधारोपण का अनोखा काम कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल साहू, भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, समाज सेवी योगगुरु ब्रजविहारी साहू,सोहन साहू सहित अनेक सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।