डिंडौरी| मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नदारद रहे कर्मचारी,खाली पड़ी रही कुर्सियां…..

डिंडौरी| मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नदारद रहे कर्मचारी,खाली पड़ी रही कुर्सियां…..

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही साफतौर पर देखने को मिली मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के पीछे प्रदेश सरकार की मंशा चाहे जो भी हो पर शाहपुर पंचायत में इस आयोजन में जहां जिम्मेदार स्वयं नदारद रहे। वहीं आयोजन स्थल पर रखी की कुर्सियां खाली पड़ी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए नजर आई यहां अव्वल सवाल यह है कि शासन द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ गरीब तबके के लोगों तक सुलभता से पहुंच सके इसी उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जनपद पंचायत एवं पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाते है जिसके सफल संचालन की जिम्मेदारी जनपद पंचायत सहित जनहितेशी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने वाले विभागों की महत्वता होती है,लेकिन यही अपनी कर्तव्य परायणता को तिलांजलि दे दें तो आम जन योजनाओं का लाभ पाने कहां जाएंगे जिन विभागों को मुखमंत्री जनसेवा अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना था वे है।

राजस्व ,सामान्य प्रशासन ,नगरीय विकास एवं आवास विभाग ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,योजना आर्थिकी एवं संखकीय ,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,ऊर्जा विभाग ,श्रम विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग ,उच्च शिक्षा,म.प्र.कृषि विपरण बोर्ड ,सहकारिता ,तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, उद्यानिकी,परवहन ,इन तमाम सारे विभाग के जिम्मेदार नुमाइंदों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम में उपस्थित होना था पर इनमें से अपवाद स्वरूप उगलियों में गिने जा सकने वाले विभाग के एक दो कर्मचारी कार्यक्रम में नजर आए। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है की जिले में विकास गति और आम जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ कितनी सहजता से पहुंच रहा होगा?

editor

Related Articles